Wednesday, July 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़भ्रष्टाचार को बड़ी बेबाक़ी से चालू किया गया

भ्रष्टाचार को बड़ी बेबाक़ी से चालू किया गया

रायपुर/ STAR NEWS। मैं अपने रायपुर शहर के जलसंसाधन विभाग में विगत कई वर्षों से कार्यरत हूँ ,मेरे विभाग के पहले एच डी ओ रहे दीपक देव जो आज चुनाव के बाद ई ई में पदस्थ जिन्होंने पहले हमारे जैसे ना जाने कितने कर्मचारी की परवाह ना करते हुए अपने भ्रष्टाचार को बड़ी बेबाक़ी से चालू किया । जो आज तक हमारे विभाग में उनके द्वारा चलाया जा रहा था । इसके पहले भी इनके ऊपर कई तरह कि इंक्वायरी बैठी ।जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें कुछ वक़्त के लिए ऑफिस अटेच भी कर दिया गया था।

यही नहीं इनके द्वारा निर्माणधिन जिसका कार्य इनके देख रेख से इनकी अनुमति और पैसा को खा कर किया जा रहा था ,वह बिल्डिंग गिर गई जिसमे एक की मौत भी हुई। इनका भ्रष्टाचार यही नहीं समाप्त हुआ यहाँ बड़ी आसानी से अपना कमीशन लोगो को दम से नेताओ का नाम लेकर लेते रहे है और अभी भी ले रहे है । आज यह पैसा खिला कर और कुछ रिपोर्टर जो की इनकी कारनामों की फ़ाईल बना कर छापने वाले थे ,उसे भी इन्होंने पैसा खिला पिला कर चुप कर दिया। इनके द्वारा आज जगह जगह अपना पैसा जो कि हमारे डिपार्टमेंट को चुना लगाकर और टैक्स दबा कर लिया गया है।

इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है, कि कुछ वर्ष पूर्व इन्होंने अपने बड़ी पुत्री कि शादी दिल्ली में की जिसका रिसेप्शन दिल्ली की बड़ी नामी होटल में दिया । यहाँ से पूरा पंद्रह से बीस लोगो को प्लेन की टिकट दी गई ,आने जाने रुकने खाने पीने सभी सुविधाओं के साथ और कई क़ीमती ज़ेवर बनवाये गये ।अपने बेटी आकांझा देव और पत्नी सुनीता देव के लिए उनके बाद भी यही ग़लत पैसा का कमाना बन्द नहीं हुआ ।शादी के बाद आकर रायपुर के भी नामी होटल में लाखों की पार्टी अपने पूरे परिवार को दी गई ,इन्होंने अपने पैसा को लोगो से बचाने के लिए प्रॉपर्टी गोल्ड और अपनी पत्नी के बहन के नाम कर रखा है ।

जिसमे उनके घर या उधारी के नाम पर लाखों की नगदी और ट्रांसफ़र किए गये अपने आदित्य देव बेटे को लोन लेता हुआ दिखा कर अमेरिका भेजना उसे बड़ी बड़ी रक़म ट्रांसफ़र करना ,उसके नाम पर यहाँ लोन दिखाना जैसा काम किया जाने लगा ।आज इन्होंने यहाँ अपने बेटी दामाद जोकि दिल्ली में रह रहे थे ,उन्हें बुलाकर उनके नाम पर लगभग एक करोड़ से अधिक का फ्लैट लिया है। लाखों का साज सजावट की गई है, फ्लैट में साथ ही अपने बेटे आदित्य देव की शादी रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पीछे स्थित सायाजी जैसे बड़े होटल में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर के अभी कुछ एक साल पहले किया। जिसमे भी इनके द्वारा एक मोटी रक़म खर्च की गई गहने लोगो के रुकने खाने पीने और तो और होटल मेरीऑट के अपने बेटे के लिये रूम बुक किए गए इनके द्वारा हमारे विभाग में बड़ी धांधली की जा रही थी अपने ऐशों आराम और दबदबा के लिए हम सब कर्मचारी जो अपना काम ईमानदारी से करते है, इन जैसे लोगो के कारण दब कर रह रहे थे।

रिटायर से पहले ये हमारे विभाग के ई ई बन कर बैठने के लिये अपना रुतबा और पोस्ट का ग़लत पैसा कमाने में उपयोग कर मोटी रक़म की कमाई की है और इनकी पोस्टिंग जो एरिया में नौकरी की रही हमारे अन्तर्गत वही इन्होंने बड़े स्तर पर पैसा कमाया कमीशन के नाम पर आज भी बड़ी राजनीति और पैसे की कूट नीति से वही है रहे और रिटायर हुए आज यह वहाँ के ए ई बन कर रिटायर तो हो गये लेकिन सभी कर्मचारी का अनादर और विभाग का नाम ख़राब किया लोगो पर अपना कमीशन का खेल खेल रहे थे हाल ही के महीने में नौकरी से रिटायर होकर अमेरिका जाने कि त्यारी में है।

अब हम लोगो ने यह पत्र आपको बड़ी उम्मीद और भरोसे के साथ लिखा है ताकि आप इन जैसे व्यक्ति की असलियत लोगो को बताये। जो भ्रष्टाचार को ही अपना भगवान मान बैठे है और हम सब को अपना काम करने से रोक रहे है।इनके पैसों का लेन देन कोरोना काल में भी अपने बेटे बेटी दामाद अपनी पत्नी के बहन पर लाखों में रहा है आज यह ज़मीन फ्लैट ,कार ,विदेश में बेटे की पढ़ाई का लोन ,बेटी के लिए फ्लैट ,लाखों का इंटीरियर ,गोल्ड ,लोन का अमाउंट पे कर लोन क्लियर करवाना ,बेटे की जॉब दिखा कर बेटे को विदेश में घर और कार जैसी सुविधा मौहिया करवाना बार बार दिल्ली से रायपुर अपने परिवार को और ख़ुद ट्रेवल करना हो या अपने बेटे को अमेरिका से रायपुर बुलाना उनके आड़ उसका रायपुर से अन्य सिटी में फ़्लाईट से घूमना दोस्तों के नाम पर जैसी भरमार मोटी रक़म खर्चा की जाने लगी।

ये आज भी जारी है इनका और परिवार वालो के नाम पर भी बहुत से चीज़ो से अपना काला धन का अंबार लगाए बैठे है ।आप इन पर लगाम लगाये ताकि इन जैसो के कारण हमारा काम सही ढंग से जो नहीं हो रहा ईमानदारी वह हम और डिपार्टमेंट कर सके। आशा है, आप एक सही कदम लेकर इस भ्रष्टाचार पर रोक लगायेंगे और उचित सजा दिलाकर लोगो के साथ इंसाफ़ में मदद करेंगे। अभी नौकरी से रिटायर होकर शानदार लाखों रुपए खर्चा कर बेबिलोन मे पार्टी देकर जल्द ही पूरी फैमिली के साथ अमेरिका जाने घूमने का प्लान किया है जिसमे बेटी दमाद बीवी और बच्चो सहित सब है इन जैसो को समाज मे सही आईना दिखाना जरूरी है ताकि विभाग मे हुई पैसों की बड़े स्तर की हेराफेरी सामने आ सके जो की आज करोडो की संपति बना कर बैठे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments