Saturday, August 30, 2025
HomeअपराधCrime News : 10 किलो गांजे सहित अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Crime News : 10 किलो गांजे सहित अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Crime News : अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके।

जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार  कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

Crime News : तस्कर खरीदार के इंतज़ार में था

लगातार पुलिस की कड़ी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार से जुड़े तस्कर रोजाना राजधानी पुलिस के शिकंजे में आते हैं आज फिर एक ऐसा ही मामला राजधानी के आउटर थाना क्षेत्र मंदिर हसौद में सामने आया, जहां अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेप लेकर रायपुर पहुंचे एक तस्कर को पुलिस ने रिंग रोड नंबर 03 में उस समय पुलिस के शिकंजे में आ गया जब वह इस गांजे के खरीदने आने वाले का इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें :- कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे उप राष्ट्रपति धनखड़

थाना पुलिस के मुखबिर से मिली सूचना पर थाना की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर आरोपी तस्कर को दो पाकिटों में भर के रखें गये अवैध गांजें के साथ पकड़ लिया। गवाहों के समझ गांजे का वजन किया गया तो गांजे का वजन 10 किलो 380 ग्राम निकला जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 3 हजार रुपए आंका गया। पुलिस ने अवैध गांजें को बरामद करके आरोपी पर नारकोटिक एक्ट की धारा 20( ख ) का अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी
रामरतन तोमर ग्राम सिंगार चोली थाना सिंध्दीगंज जिला – सिहोर मध्यप्रदेश

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments