Tuesday, October 14, 2025
HomeअपराधCrime News : गनियारी में दादी और पोती का डबल मर्डर

Crime News : गनियारी में दादी और पोती का डबल मर्डर

दुर्ग। गनियारी गांव से हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां दादी और पोती की हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने धारदार हथियार से दोनों मृतक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस को शुरुआती जांच में मालूम हुआ कि हत्यारे ने मृतिका का पैर और गला बांध दिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है। सुराग जुटाने पुलिस और डॉग स्क्वॉर्ड समेत फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है. एक साथ हुए दो-दो कत्ल की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक मृतिका दादी का नाम राजवती साहू है और पोती का नाम सविता साहू बताया जा रहा है. हत्या के वक्त घर में केवल ये दोनों ही थे. ये घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह पांच बजे की बताई जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments