रायपुर/ STAR NEWS| रायपुर में एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने आये एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कल देर रात मुखबिर से मिली सूचना मिली कि रायपुर में उड़ीसा से यहां लाकर अवैध गांजे की खेप लेकर एक अंतर्राज्यीय तस्कर रायपुर धमतरी रोड पर पचपेड़ी नाका पुजारी पार्क के निकट जिला कालाहाण्डी (उड़ीसा) के निवासी कार से आया हुआ है और किसी को अवैध गांजे की डिलेवरी देने के लिए खड़ा हैं।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को अवैध गांजे सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 05 किलो 156 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की उस अमेज कार OD-08 L 6600 जिसमें अवैध गांजे का परिवहन में उपयोग किया गया है उसे भी जप्त कर लिया है।
आरोपी —
चिरंजीवी नायक निवासी सालेपड़ा थाना केगांव जिला कालाहाण्डी (उड़ीसा)।