Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़विधानसभा चुनाव 2023 : मैं बनूंगा विधायक! राजधानी में दावेदारों की लगी...

विधानसभा चुनाव 2023 : मैं बनूंगा विधायक! राजधानी में दावेदारों की लगी भीड़, 92 कांग्रेसियों ने ठोंकी ताल, देखें लिस्ट

रायपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने दावेदार खुलकर सामने आ रहे हैं। टिकट के लिए आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि है। पुराने कांग्रेस भवन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस के नेता ढोल-नगाड़ों के साथ आवेदन करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के वर्तमान रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्य और प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने रायपुर पश्चिम से अपनी दावेदारी ब्लॉक अध्यक्ष के सामने पेश की ।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारों की बाढ़ आ गई है। रायपुर के चार विधानसभा सीट के लिए 91 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। इसमें से रायपुर दक्षिण से 36, रायपुर पश्चिम से 14, रायपुर ग्रामीण से 9 और रायपुर उत्तर में 33 दावेदारों ने आदेवन दिया है। इसकी सूची कांग्रेस ने जारी की है।

रायपुर- विधानसभा चुनाव-2023
कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त
राजधानी के 4 सीटों पर बड़ी संख्या में आवेदन जमा
रायपुर दक्षिण से 36 दावेदारों ने किया आवेदन
रायपुर उत्तर से 33 दावेदारों ने किया आवेदन
रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने किया आवेदन
रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने किया आवेदन

वही कांग्रेस भवन में अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं को सवेरे प्रस्तुत की गई। ब्लॉक अध्यक्ष के बाद जिला अध्यक्ष अपने सदस्यों के साथ दावेदारी किए हुए नाम पर चर्चा करेंगे। उसके बाद जो नाम जिला अध्यक्ष द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा उसे नाम को कांग्रेस चुनाव समिति में भेजा जाएगा इसके बाद चुनाव समिति विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी करने वाले नामों पर चर्चा करने के बाद कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा जहां अंतिम मोहर लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव से पहले ‎CWC दे रही नए संकेत, पांच सूत्री एजेंडे पर खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस

हालांकि विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि अगर मैं काम अच्छा किया है जनता की सेवा की है तो निश्चित रूप से ही मुझे टिकट मिलेगी। अगर हाईकमान मुझे टिकट नहीं देती है तो उनका जो भी फैसला रहेगा मैं कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहूंगा।

देखे लिस्ट :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments