नई दिल्ली । कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी (CWC) अपने पांच सूत्रीय एजेंडे पर काम करने वाली है। हालांकि इस बार सदस्यों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और हर वर्ग को इस कमेटी में उचित स्थान दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया है। इसमें उन्होंने सदस्यों की संख्या बढ़ाकर उसका आकार 84 सदस्यों वाला कर दिया है।
समिति में सबसे बुजुर्ग सदस्य के तौर पर 90 वर्षीय मनमोहन सिंह
समिति में मनमोहन सिंह से लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कन्हैया कुमार, गौरव गोगोई तक के नाम शामिल हैं। सीडब्ल्यूसी सदस्यों की औसत उम्र 61 साल है। समिति में सबसे बुजुर्ग सदस्य के तौर पर 90 वर्षीय मनमोहन सिंह हैं। वही खड़गे खुद 81 साल के हैं। समिति में सबसे कम उम्र के 31 वर्षीय नीरज कुंदन हैं, जो पार्टी की छात्र शाखा एनएसयूआई के अध्यक्ष हैं। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक की इस टीम में खड़गे ने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है। इसमें 66 फीसदी सदस्य एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और महिला कैटगरी से आते हैं।
राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए समिति का गठन
गौरतलब है कि सीडब्ल्यूसी (CWC) कांग्रेस के अंदर किसी भी विषय पर फैसला लेने वाली सर्वोच्च समिति है। नई समिति का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि इसमें अनुसूचित जाति के 12, अनुसूचित जनजाति के 4, ओबीसी के 16, अल्पसंख्यकों के 9 और 15 महिलाओं के अलावा 43 सामान्य वर्ग के लोग शामिल हैं। पार्टी नेताओं का दावा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, दीपेंद्र हुड्डा, मीनाक्षी नटराजन, प्रणीति शिंदे, सुप्रिया श्रीनेत, बी वी श्रीनिवास, अलका लांबा, फूलो देवी नेताम और गुरदीप सप्पल जैसे 50 साल की उम्र के आसपास वाले 21 युवा कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं।
हालाँकि, सभी 39 नियमित सदस्यों की आयु के विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि औसत आयु लगभग 61 वर्ष है। नेताओं का कहना है कि यह पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी, अंबिका सोनी और अन्य पुराने नेताओं की वजह से है। इन नेताओं को उनके विशाल राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए समिति में समायोजित किया गया है।
समिति के नियमित सदस्यों में 90 साल के सिंह सबसे बड़े हैं, जबकि लोकसभा में पार्टी के उपनेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई 40 साल की उम्र वाले सबसे छोटे सदस्य हैं। सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्यों में 36 वर्षीय कन्हैया कुमार को भी शामिल किया गया है क्योंकि वह एनएसयूआई के प्रभारी हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने उदयपुर अधिवेशन के दौरान सीडब्ल्यूसी (CWC) जहां मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता को मंजूरी दी गई थी, अपने शीर्ष निकाय सीडब्ल्यूसी (CWC) सहित पार्टी के सभी स्तरों पर युवाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का वादा किया था। साथ ही, एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक और महिलाओं के लिए विस्तारित सीडब्ल्यूसी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया था। यही कांग्रेस का पांच सूत्री एजेंडा है, जो उसके लिए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मददगार बन सकता है।