गरियाबंद /रायपुर । वनों की अवैध कटाई और शासकीय योजनाओं से जहां प्रदेश के वन क्षेत्र कम हो रहे हैं वही वनों में रहने वाले वन्य प्राणी भी अपने प्राकृतिक आश्रय से दूर हो चले हैं और जिसका कारण यह है कि वह अब अपने रहवासी क्षेत्र में बसे मनुष्य के आवासीय क्षेत्रों में हमला करने लगे हैं ।
ऐसा ही एक मामला आज गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन एवं तीर्थ स्थल घटारानी के पास स्थित ग्राम खदरारी में तीन दतैंल हाथी गांव में घुस आए और गांव में जमकर उत्पात करने लगे । हाथियों के उत्पादन से गांव के ही मनोज गोस्वामी के मकान को ध्वस्त कर दिया । हाथियों के इस हमले के समय घर में सोए हुए मकान मालिक की जान बाल बाल बची । हाथियों के इस हमले से मकान मालिक के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में दहशत बन गई है । घटना के बाद वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से आसपास के 20 गांवों में हाई-अलर्ट जारी कर दिया है ।