अजय श्रीवास्तव /रायपुर। अपनी पुरानी यादों के साथ जहां कभी बैठकर पुराने साथियों के साथ किसी विषय पर चर्चा, हंसी मजाक के सुनहरे पलों को हर व्यक्ति याद करता है और उन्हें संभाल कर हर कोई रखता है। ऐसा ही आज एक वाक्य फिर सामने आया है। जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सिविल लाइंस थाने के पास गोलू चाय के ठेले पर पहुंचे जहां वह विधायक एवं मंत्री बनने से पहले आया करते थे।
उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने चाय के ठेले पर खुद भी चाय पी और वहां पर मौजूद लोगों को भी चाय पिलाई । जब गृहमंत्री विजय शर्मा ने चाय दुकान वाले से चाय के पैसे के बारे में पूछा तो चाय वाले के मना करने के बावजूद भी शर्मा ने अपनी और अपने अन्य साथियों की चाय का पेमेंट उन्होंने स्वयं किया।
यह भी पढ़ें :- पिछली सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ गम्भीरता से लड़ाई नहीं लड़ी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय