Sunday, July 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़जिले के पुलिस अधीक्षक ने 9 निरीक्षकों, 05 उप निरीक्षकों,01 सहा.उप निरीक्षक...

जिले के पुलिस अधीक्षक ने 9 निरीक्षकों, 05 उप निरीक्षकों,01 सहा.उप निरीक्षक का किया तबादला, देखें लिस्ट

अजय श्रीवास्तव/रायपुर। धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कल देर शाम जिले के थानों में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। इस आदेश से जिले के अधिकांश वे अधिकारी हैं जो दो वर्षों से एक ही थानें में पदस्थ रहे हैं। कल देर शाम जारी आदेश में मगरलोड, नगरी,सिहावा, कुरुद जैसे महत्वपूर्ण थाने के थानेदार है।

कल देर शाम जारी पुलिस तबादला की सूची
कल देर शाम जारी पुलिस तबादला की सूची

इस आदेश में शहर के महिला थाना प्रभारी का भी स्थानांतरण हुआ है। कल स्थानांतरण में 09 निरीक्षकों 05 उप निरीक्षकों को एक थाना से दूसरे थाने में भेजा गया है वहीं केवल सहा.उप निरीक्षक को वहीं से हटाकर वहीं का प्रभारी बनाकर प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें :- टीचर ने स्टूडेंट की भर दी मांग… सोशल मीडिया पर बताई वजह, जानिए क्या है पूरा मामला

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments