Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान बोले - आने वाले समय में...

सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान बोले – आने वाले समय में पड़ सकते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां ED के छापे…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौर पर हैं। दौरे से पहले सीएम बघेल ने माना एयरपोर्ट में पत्रकारों से कहा कि अगर ईडी (ED) को किसी को पकड़ना ही था तो देश के बाहर के लोगों को पकड़ना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आपने सिर्फ राजनीतिक स्वरूप से देखा और अधिकारी किस में फंस सकते हैं। आने वाले दिनों में ईडी और भी कार्यकर्ताओं के यहां जाकर उन्हें परेशान करेगी ताकि वे काम ना कर पाएं।

महादेव एप पर चल रही है राज्य सरकार की कार्रवाई
ED की कार्रवाई को लेकर सीएम ने कहा, राज्य सरकार ने पहले भी महादेव एप पर कार्रवाई की है। कई लोग जेल में है कि बेल में है, यदि ईडी (ED) को पकड़ना था तो जो बाहर है उसे लाना था। केवल अधिकारियों को राजनीतिक स्वरूप से ही देखा। अधिकारी का चुनाव में कैसे उपयोग कर सके, केवल यही देखा गया। भाजपा मान चुकी है कि पाटन में सांसद विजय बघेल की दाल नहीं गलने वाली है, इसलिए ED भेजा गया। अब और भी कार्यकर्ताओं के यहां जायेंगे।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कहा कि मेरे घर में कल लूट और डकैती हुई…

आगे सीएम बघेल ने कहा, ईडी (ED) को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए। कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए। रमन सिंह को जवाब चिटफंड और पनामा पर देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा, बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे। मुझे भी गिरफ्तार किया गया था। भाजपा सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments