Friday, November 28, 2025
Homeअपराधमहादेव ऐप सट्टा से जुड़े दो आरोपीयों को 07 की ED रिमांड

महादेव ऐप सट्टा से जुड़े दो आरोपीयों को 07 की ED रिमांड

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। देश में लगातार आनलाइन सट्टा ऐप से अनेकों नागरिकों ने अपनी जमा पूंजी गंवा दी है, इस महादेव ऐप ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूकंप ला दिया था। इस सट्टा ऐप के मामले में ED ने कार्यवाही करते हुए इससे जुड़े अनेकों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं इसी मामले से जुड़े दो आरोपीयों को न्यायालय ने फिर 07 दिनों की रिमांड में ED को सौंप दिया गया है।

महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को विशेष कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा गया। आल्टरनेट डे पर वकील से कर सकेंगे दोनों आरोपियों  मुलाकात। आज से 07 दिन की रिमांड मिलने के बाद अब ED इन्हें 11 मार्च को न्यायालय पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें :- आर्मी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 22 मार्च में भाग लेने राष्ट्र सेवा का संकल्प लेकर युवाओं को अधिकाधिक संख्या में आगे आने प्रेरित करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments