Friday, July 4, 2025
Homeभोपालसतपुडा टाईगर रिजर्व में हाथी विक्रमादित्य की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

सतपुडा टाईगर रिजर्व में हाथी विक्रमादित्य की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत

भोपाल। सतपुडा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम अन्तर्गत वन परिक्षेत्र कामती की बीट मढई में स्थित में खरेर हाथी कैम्प के नर हाथी विक्रमादित्य की, अचानक स्वास्थ्य खराब होने से मृत्यु हो गई। हाथी विक्रमादित्य की उम्र 07 वर्ष थी। मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही एल. कृष्णमूर्ति, क्षेत्र संचालक एवं पूजा नागले, उपसंचालक, सतपुडा टाईगर रिजर्व के द्वारा मौका स्थल निरीक्षण किया गया। इसके बाद उनकी उपस्थिति में सतपुडा टाईगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक दल, स्कूल ऑफ वाइल्ड लाईफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ जबलपुर एवं वाइल्ड लाईफ कन्जर्वेशन ट्रस्ट के संयुक्त चिकित्सक दल द्वारा पोस्ट मॉर्टम किया गया। पीएम के दौरान किसी भी प्रकार के बाहरी घाव, चोट, खरौच आदि के निशान नहीं पाये गये। मामले की सघन जांच हेतु फॉरेंसिक टीम ने हिस्टोपेथोलॉजिकल एवं टॉक्सीकोलॉजीकल परीक्षण हेतु आवश्यक सेम्पल एकत्रित किये जिन्हे विधि सम्मत प्रयोग शाला में परीक्षण हेतु भेजा जावेगा। मृत्यु का स्पष्ट कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा। पोस्टमार्टम के उपरान्त मृत हाथी का ‘वन्य पशु वस्तु का वन्यजीव निपटान नियम 2003’ के तहत एल. कृष्णमूर्ति, क्षेत्र संचालक एवं सक्षम समिति के अन्य सदस्य की उपस्थिति में ससम्मान दाह संस्कार किया व समस्त अवयवों को नष्ट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments