रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि ये चुनाव नहीं केवल खानापूर्ति है, पहले नाम तय कर लिये गए, उसके बाद नामांकन से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और मतदाता का चयन किया गया, भाजपा की नींव रखने वाले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ही भाजपा के नए अध्यक्ष के लिए तय मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, भाजपा में पहली बार ऐसा हुआ है कि आडवाणी और जोशी मतदाता सूची में ही शामिल नहीं हैं, ये मोदी शाह के अधिनायकवाद का दौर है, जहां दिग्गजों की भूमिका लगातार सीमित की जा रही है, केवल अंधभक्त गुलामों की मूक सहमति को ही संगठन का निर्णय मानने की परंपरा मोदी शाह के दौर में है, किसी के सलाह, सुझाव के लिए कोई स्थान नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव किसी भी संगठन के अलोकतांत्रिक प्रक्रिया की पराकाष्ठा है जहां पहले ही अध्यक्ष के नाम तय कर लिए उसके बाद उसी के अनुरूप प्रक्रिया पूरी करने का दिखावा किया गया है। वर्तमान दौर में भाजपा केवल हम दो और हमारे दो की पार्टी बन कर रह गयी है, पूंजीपति मित्रों के मुनाफे के लिए भाजपा सरकार और संगठन में मोदी शाह एकाधिकार स्थापित करके रिमोट से संचालित कर रहे हैं, किसी तीसरे का कोई अहमियत न सरकार में है न ही भाजपा संगठन में।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन को छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन अड़ानी के मुनाफे के लिए समर्पित करने में मदद का पुरस्कार मिला है। हसदेव, तमनार, धमजयगढ़ रायगढ़, मैनपाट बैलाडीला, बचेली, किरंदुल, कांकेर, बस्तर में जल जंगल जमीन की लूट और कॉर्पोरेट परस्ती के इनाम के तौर पर छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से नवाजा जा रहा है। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा के नेता, कार्यकर्ताओं की भूमिका केवल हाथ उठाने तक ही सीमित रह गया है, मोदी शाह ने मतदाता भी अपने अनुकूल ही चुन लिए।

