भोपाल । मध्य प्रदेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे भोपाल से लगे बिलखरिया गांव में उन्होंने उस परिवार से मुलाकात की जिसके 7 महीने के बच्चे को कुत्ते ने नोच नोच खा लिया था।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पीड़ित परिवार से बार-बार माफी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना के समय कुछ लोगों ने कुत्ते हवाई जहाज से भेजे। आज इनके जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया है। उमा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं तो उसी दिन आना चाहती थी लेकिन अयोध्या जाना था। इसलिए नहीं आ पाई। जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर कुत्ते ने बच्चे को काटा था वहां भी उमा भारती पहुंची।
यह भी पढ़ें :- पहले दिन सांस्कृतिक रंग के साथ काव्य रस में डूबा आरंग महोत्सव का पंडाल
उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही हत्यारा है। अभी भी तीनों आवारा कुत्ते यहीं पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।