Friday, July 4, 2025
Homeअपराधपुलिस के शिकंजे में जुआरी लाखों रुपए की नगदी बरामद

पुलिस के शिकंजे में जुआरी लाखों रुपए की नगदी बरामद

अजय श्रीवास्तव/कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर पुलिस को एक मुखबिर के द्वारा मिली सूचना इसमें मुखबिर ने बताया कि एक सुनसान जंगलों से घिरे हुए स्थान पर लाखों रुपए का जुआ खेला जा रहा है। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित हैं। इस जानकारी पर कोरिया पुलिस तुरंत एक्शन में आई और तुरंत ही मौके के लिए रवाना हो गई।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने की चौकी बचरापोड़ी क्षेत्र के घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा। जिला एसपी कोरिया को विगत दो दिनों से बचरापोड़ी क्षेत्र में मुखबीर से जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी। आज हुई इस कार्यवाही की कमांड पुलिस अधीक्षक कोरिया एसपी ने संभाल रखी थी।

मुखबीर के बताये स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर कुल 14 जुआरियो को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार जुआड़ीयों के पास से पुलिस ने नगद 1 लाख 42 हजार रूपये, 13 नग मोबाइल , 11 नग मोटर सायकल व 3 नग चार चारपहिया वाहन को जप्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत थाना बैकुंठपुर में अपराध दर्ज कर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकांश कोरबा और MCB जिलों से हैं और उनके खिलाफ दूसरे जिलों में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज होने की जानकारी मिली है।

इस कार्यवाही के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया है, कि वर्ष 2016 के बाद कोरिया पुलिस ने पहली बार जुआं एक्ट की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। राज्य शासन और पुलिस प्रशासन की सजगता से लगातार कोरिया जिले में जुआं, सट्टा ,शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के कारण ही अपराध और अपराधी को कोरिया में कोई संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। सभी गिरफ्तार आरोपीयों के खिलाफ बैकुण्ठपुर थाने मे धारा 3 जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम 

1. पुष्पराज साकिन सिरमिना विदयानगर थाना पसान जिला कोरबा

2. मो० असरफ पुरनी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा

3. अफजल अली साकिन पोडी बहार कोसाबाडी थाना रामपुर जिला कोरबा

4. जमरीददीन साकिन वार्ड क्रमांक 16 बस स्टैण्ड थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया

5. अरूण कुमार बंजारा ग्राम सरमा थाना पसान जिला कोरबा

6. भुवन दास साकिन जुनाडीह धुरैना थाना दीपिका जिला कोरबा

7. कालीचरण आजाद चौक दीपिका थाना दीपिका जिला कोरबा

8. मो० अनीश साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा

9. विनोद साकिन मेन रोड कोरबा राम सागर पारा थाना कोतवाली जिला कोरबा

10. सहादत अली साकिन पुरानी बस्ती थाना कोतवाली जिला कोरबा

11. ऋषभ सोनी साकिन वार्ड 09 तिलकनगर कटघोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा

12. यशवंत यादव साकिन सरतो थाना जांजगीर चौकी नैला जिला जांजगीर

13. लकी पराशर उर्फ कुलदीप स्थापक साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीबी

14. शिवानंद तिवारी साकिन हल्दीबाडी चिरमिरी जिला एमसीब

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments