Sunday, August 31, 2025
Homeअपराधगरियाबंद जिले की पुलिस ने दो कार्यवाही में 25 किलों 750 ग्रामअवैध...

गरियाबंद जिले की पुलिस ने दो कार्यवाही में 25 किलों 750 ग्रामअवैध गांजें के दो तस्करों को दबोचा

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। गरियाबंद जिले की सीमा से लगे हुए उड़ीसा प्रांत के अनेक क्षेत्रों में गांजे के अवैध तस्कर हमेशा एक्टिव दिखते हैं। इसका मुख्य कारण है उड़ीसा में होने वाली अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी मात्रा में होने वाली खेती । उड़ीसा से छत्तीसगढ़ सीमा के कई मार्ग गरियाबंद , महासमुंद होते हुए राजधानी रायपुर एवं देश के अन्य राज्यों तक पहुंचते हैं।

हालांकि जिले की पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले टेबलेटों चरस,कोकीन, सिरप , कच्ची शराब, देशी, विदेशी शराब के तस्करों के साथ अवैध रूप से वन्य प्राणियों के शिकारियों पर भी कार्यवाही करती है और संबंधित आरोपीयों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं।

कल देर शाम गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की जांच शुरू की मुखबिर ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उड़ीसा के रास्ते छुरा होते हुए दो तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर महासमुंद एवं राजधानी रायपुर की ओर इस अवैध मादक पदार्थ गांजे के खरीदारों तक पहुंचने वाले हैं।

इस सुचना के बाद प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती जो वर्तमान में छुरा थाना प्रभारी है । तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहनों की चैकिंग अभियान शुरू किया गया जिसमें उड़ीसा की तरफ से आये दोनों आरोपियो को अलग अलग समय में मय अवैध मादक सहित अपनी गिरफ्त में ले लिया। पहले मामले में पुलिस ने आरोपी से 17 किलो 300 ग्राम वहीं दूसरे मामले में लगभग साढ़े 08 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ी संस्कृति से विदेशी छात्रों का प्रभावित होना गौरव का क्षण : शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में 25 लाख रुपए से अधिक कीमत का 25 किलों 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित परिवहन करने वाले दो दोपहिया वाहनों और दो आरोपियों को हिरासत में लेने की सफलता हाथ लगी है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज किया गया था आज उन्हें न्यायालय में भेजा गया जहां न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है।

( पहला मामला ) नाम आरोपी

⁠01. तोमेश्वर साहू साकिन करचाली थाना छुरा जिला गरियाबंद छ.ग.

(दूसरे मामले) नाम आरोपी
02. गिरधारी महानंद साकिन सोनाबेडा थाना कोमना जिला नुआपाडा उडीसा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments