Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़कश्मीर से बीजापुर तक फुल एक्शन मोड में सरकार, आतंक और नक्सलवाद...

कश्मीर से बीजापुर तक फुल एक्शन मोड में सरकार, आतंक और नक्सलवाद पर कसेगा शिकंजा – उप मुख्यमंत्री अरुण साव

रायपुर। देशभर में आतंक और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ चुकी सरकार को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। रायपुर स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल कार्रवाई कर माहौल को सामान्य किया है, जिससे वहां अमरनाथ यात्रा के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। लगातार श्रद्धालु पंजीयन करवा रहे हैं, जो केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जनता के विश्वास को दर्शाता है।

नक्सलियों में घबराहट, सुरक्षाबलों का सुदर्शन प्रहार

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी जबरदस्त मुठभेड़ पर उप मुख्यमंत्री साव ने तीखा संदेश दिया। उन्होंने कहा, नक्सलियों में अब विष्णु के सुदर्शन चक्र का खौफ है। गोली का जवाब गोली से मिल रहा है, जिससे वे बैकफुट पर आ गए हैं। श्री साव ने कहा कि बीते 15 महीनों में सरकार ने लगातार आक्रामक रणनीति अपनाते हुए नक्सलियों पर कड़ा प्रहार किया है, जिसके चलते उनकी कमर टूट रही है।

हथियार डालो, वर्ना कार्रवाई झेलो – सरकार का स्पष्ट संदेश

उप मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार ने नक्सलियों को कई बार मुख्यधारा में लौटने का मौका दिया है। नई पुनर्वास और राहत नीति के तहत उन्हें विकास से जुड़ने के रास्ते सुझाए गए हैं। लेकिन अगर नक्सली फिर भी हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ते हैं तो सुरक्षाबल अपनी कार्रवाई और तेज करेंगे। श्री साव ने स्पष्ट किया कि सरकार के लिए नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आतंक और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करना अब मिशन मोड में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments