भोपालपटनम। श्रावण मास के पावन अवसर पर भोपालपटनम स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चौथा वार्षिक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। इस शुभ आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और पूरे नगर में धार्मिक उत्साह का वातावरण है।
शिव मंदिर समिति एवं नवयुवकों की टोली द्वारा इस वर्ष 500 से अधिक कावड़ियों के लिए विशेष कावड़ियाँ तैयार की जा रही हैं। शिव मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गेंदा फूलों एवं भगवा रंग की तोरणों और झंडों से सजाया जा चुका है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति दे रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण: दिनांक 4 अगस्त 2025, सोमवार को सुबह 8:00 बजे इंद्रावती नदी, तिमेड में माँ गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना कर जल भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद हर हर महादेव और बम भोले के जयघोष के साथ कावड़िए कतारबद्ध रूप से शिव मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे।कावड़ियों का रस्ते में जगह जगह फूलो से स्वागत किया जाता हैं
भगवान शिव का जलाभिषेक मंदिर पहुँचकर किया जाएगा, जिसमें इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी कलश लेकर भाग लेंगी। जलाभिषेक उपरांत समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
स्थानीय सहभागिता:
यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सहयोग के साथ सम्पन्न होता आ रहा है। न केवल भोपालपटनम, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भव्य कावड़ यात्रा में भाग लेने और दर्शन लाभ के लिए आते हैं।