अजय श्रीवास्तव /रायपुर। प्रदेश में अपराधियों के मन से पुलिस, न्यायपालिका का भय अब समाप्त हो गया है, तभी वे खुलेआम बड़ी गंभीर वारदातों को करके बड़े आराम से निकल जातें हैं, वहीं प्रशासन के बड़े बड़े दावे खोखले साबित होते रोजाना देखें जा रहे हैं।
आज एक ऐसा ही उर्जा नगर कोरबा में सामने आया है जहां सड़क के बीचोंबीच खून से लथपथ लाश पड़ी थी, सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने आटो रिक्शा के पास सर कुचली अवस्था में एक व्यक्ति का शव देखा गया। मृतक के सर बड़े वजनी कंक्रीट ढलाई वाले पत्थर नुमा से हमला कर उसकी पहचान मिटाने के उद्देश्य से हमला किया गया था।
घटना को देख कर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस थाने में सूचना दी गई, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव की जांच कर उसकी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है, साथ ही पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- पीएम मोदी भारत मंडपम पहुंच वीर बाल दिवस में लिया हिस्सा
सड़क के बीचोंबीच पलटे हुए हालत C.G.10AE9477 के पास ही मृतक का शव पड़ा हुआ था जिसे देखकर पुलिस ओर नागरिक उसे आटो चालक मान रहे हैं। मृतक के शरीर पर केवल सिर पर ही गंभीर चोट के निशान हैं। मृतक ने काली पेंट ओर पीली टीशर्ट रखी है। पुलिस को मृतक के पास से ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिले जिससे की उसकी पहचान हो पाये।