रायपुर/STAR NEWS : राजधानी रायपुर के प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने विगत दिनों बड़ी संख्या में राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र काली बाड़ी रायपुर पहुंच कर और कार्यकारी संचालक से SPS, AC एवं शहरी MT कर्मचारियों की क्षतिपूर्ति राशि का जल्द भुगतान करने की मांग की गई।
मितानिन संघ ने इस दौरान अपनी परेशानियां साझा करते हुए कहा कि पिछले चार महीनों से यानी अक्टूबर से जनवरी तक उनकी क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उन्हें कार्य करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। और आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। मितानिन कार्यक्रम के तहत ये कर्मचारी जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
संघ ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नया रायपुर और मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नया रायपुर को भी पत्र लिखकर शीघ्र भुगतान की मांग की गई है। संघ का कहना है, कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मितानिन संघ ने आशा जताई कि राज्य सरकार इस समस्या का हल निकालते हुए उनके साथ जल्द न्याय करेगी, ताकि वे अपनी कार्यक्षमता में कोई कमी न आने दें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें।