रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के काले कारोबार को कुचलने के लिए कबीरनगर थाना पुलिस ने एक और सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत हुई इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोइन, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27.88 लाख रुपये है, जब्त की है। इस खेप को रायपुर में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती माना जा रहा है। साथ ही, एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया है।
गुप्त सूचना पर छापा, बड़ा खुलासा
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कबीरनगर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस ऑपरेशन में न केवल भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, बल्कि तस्कर के कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस का मानना है कि आरोपी मोबाइल फोनों के जरिए नशे के सौदागरों और ग्राहकों से संपर्क में था, जबकि वजन मशीन का उपयोग छोटी-छोटी पुड़ियों में ड्रग्स तैयार करने के लिए और मोटरसाइकिल डिलीवरी के लिए इस्तेमाल की जाती थी।
तस्कर पर शिकंजा, नेटवर्क तोड़ने की कवायद
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से आई और इसे किन-किन लोगों तक पहुंचाने की साजिश थी। पुलिस को शक है कि तस्कर किसी बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का हिस्सा हो सकता है। इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए जांच को और तेज कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है, जिससे कई और सनसनीखेज राज सामने आ सकते हैं।