Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं...

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं…

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वतंत्रता दिवस के गौरवशाली दिवस की समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि यह दिन हम सभी के लिए बहुत ही गौरव और हर्ष का दिन है क्योंकि आज ही के दिन वर्षों की अंग्रेज़ी हुकूमत के बाद देश आज़ाद हुआ। भारत की आज़ादी मुमकिन हो सकी क्योंकि इसमें अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और समस्त भारतवासियों का सहयोग, बलिदान और सहभागिता थी।

यह भी पढ़े :- स्वतंत्रता दिवस के मद्दे नजर रायपुर पुलिस ने जारी किया रोड मैप…

श्री साहू ने आगे कहा कि आज भारत हर दिन जो अलग क्षेत्रों में एक नया अध्याय लिख रहा है, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे अन्य सभी महान विभूतियों के देशहित में किए गए कार्यों की वजह से संभव हो सका है। श्री साहू ने कहा कि इस गौरवशाली दिवस पर सभी देश व प्रदेशवासी भारत को उन्नत, ख़ुशहाल व समृद्ध रखने का संकल्प लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments