अजय श्रीवास्तव /रायपुर। 23 दिसम्बर को न्यु शांति गर कालोनी इलाके में हुई दीपक गाईन के दो मंजिला घर पर बने व्यापारिक आफिस में रात को अचानक आग लग गई। अचानक लगी से दीपक घबराकर नीचे आकर देखा क्योंकि उनका परिवार ऊपर रहता है। धुएं के कारण जब वो नीचे आकर देखा तो आफिस के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

आफिस के अन्दर रखें हुए कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क एवं कैमरा का पाईंट एवं अन्य दस्तावेजों में किसी ने आग लगाई दिख रही थी। वहीं दूसरे कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था, आलमारी खुली हुई थी साथ अलमारी में रखी हुई लाखों रुपए की राशि के साथ ही 1-1 नग सोने की चैन, सोने का बे्रसलेट, 02 नग चांदी के सिक्के एवं वहीं पर रखा हुआ एक नग मोबाइल फोन गायब था। दीपक और परिजनों की बारीकी से जांच करने पर उन्हें अपने घर पर चोरी होने का आभास हुआ और उसने तत्काल इसकी जानकारी सिविल लाइंस थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में धारा 457, 380 भादवि. का मामला दर्ज कर लिया था।

लाखों रूपये चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना शुरू कर दिया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के प्रथम तल में लगे CCTV कैमरे एवं वारदात वाले स्थान के आसपास उपलब्ध कैमरे का फुटेज बारिकी से अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि घटना समय के तत्काल बाद मोपेड से एक महिला व उसके पीछे एक पुरूष हाथ में बड़ा सा बैग लेकर निकलते हुए दिखाई दिए थे ।
घटना के बाद से एक महिला मेड भी काम पर नहीं आ रही थी इसी बात को आधार बनाकर पुलिस ने प्रार्थी से पुनः पूछताछ एवं तकनीकी आधार पर इस वारदात में महिला के शामिल होने वाली महिला को संदेह के आधार पर उसकी जानकारी एकत्र करने पर ज्ञात हुआ कि वह थाना कोतवाली महासमुंद के हिस्ट्रीशीटर तथा महासमुंद एवं रायपुर जिले के अलग – अलग थानों के प्रकरणों हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, आम्र्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट, मारपीट तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के 20 से अधिक मामलों में जेल जा चुके शातिर नकबजन आरोपी की पत्नी हैै। पुलिस टीम ने कठिन मेहनत से दोनों की पतासाजी करते हुए कांकेर में जाकर पकड़ ही लिया।
टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी की सभी राशि ओर सामान पुलिस को सुपुर्द कर दिया।आरोपियों ने पूछताछ में बताया ,कि आरोपी महिला एवं आरोपी आपस में देवर भाभी थे कुछ माह पूर्व दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ विवाह कर लिया था। यह भी बात सामने आई है कि शादी के कुछ दिनों बाद आरोपी महासमुंद से चोरी के मामले में जेल चला गया था , इसी दौरान महिला आरोपी रायपुर आकर दीपक गाईन के घर मेड का काम करते हुए वहीं दीपक के मकान में ही रहने लगीं थीं।
यह भी पढ़ें :- राजधानी के महापौर एजाज ढेबर को सरकार ने दिया झटका
वारदात के लगभग 15 दिन पूर्व आरोपी जेल से छूटकर आया तो महिला ने दीपक के घर काम छोड़ दिया तथा दोनों सिलतरा धरसींवा में रहने लगे थे। महिला ने आरोपी पति को बताया कि यहां चोरी करने से लाखों रुपए मिलेंगे। यहां उस महिला आरोपी ने आफिस में शाम के समय बड़ी राशि आने की जानकारी थी।
दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और अपनी पहचान छुपाने के लिए आफिस में लगे CCTV कैमरे के DVR., कम्प्यूटर सहित अन्य सामनों में आग लगा दी थी । घटना के तुरंत बाद ही चोरी की राशि लेकर दोनों जगदलपुर भाग गये थें। लेकिन कुछ दिनों बाद वहां से दोनों वापस रायपुर अपने ग्राम रायता आ गये। फिर गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों कांकेर जाकर किराये का मकान में रहने लगे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगद राशि 11 लाख 69 हजार रूपये, सोने का ब्रेसलेट, 03 नग घड़ियों के चोरी की राशि से खरीदे गए सोने के आभूषण, 01 नग दोपहिया वाहन एवं घरेलू कामकाज के साथ साज-सज्जा के सामान को भी बरामद किया है।इन सभी सामान एवं नगद राशि मिलाकर पुलिस ने दोनों आरोपियो से 20 लाख रुपए की राशि जप्त कर ली है। इस चोरी के लिए उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी
01.अविनाश गिरी गोस्वामी निवासी रमन टोला LIG 07 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जिला महासमुंद।
हाल पता- ग्राम रायता ब्राम्हणपारा गिरी किराना स्टोर थाना धरसीवां रायपुर।
02.बिंदिया गोस्वामी निवासी रमन टोला LIG 07 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी जिला महासमुंद।
हाल पता- ग्राम रायता ब्राम्हणपारा गिरी किराना स्टोर थाना धरसीवां रायपुर।