Saturday, August 2, 2025
Homeअपराधअंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मुमताज बेगम गांजा सहित दबोचीं गई...

अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मुमताज बेगम गांजा सहित दबोचीं गई…

रायपुर। राजधानी पुलिस लगातार अवैध रूप से नशीले पदार्थ के तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही कर रही है । रोजाना कार्यवाही के बावजूद नशीले पदार्थों के तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते बार-बार पुलिस छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा पर कार्यवाही के बावजूद अलग-अलग मार्गो से गांजे की खेप लाकर रायपुर राजधानी सहित प्रदेश के बाहर भी खपाते हैं ।
ऐसा ही एक मामला आज फिर रायपुर में सामने आया जहां विधानसभा पुलिस क्षेत्रांतर्गत शहीद पार्क के पास गांजा रख कर उसे ग्राहकों को बेच रही है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग से 7 किलो 100 ग्राम गांजा सहित उड़ीसा निवासी मुमताज बेगम नामक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया । जबकि हुए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 72000 आंकी गई है ।
महिला आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है, साथ ही महिला तस्कर को न्यायालय भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार महिला आरोपी — मुमताज बेगम पिता शेख शमशुददीन उम्र 30 वर्ष निवासी बेहरा शाही थाना ईटामाली जिला नयागढ उड़ीसा।

 

यह भी पढ़े :- स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त… 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments