रायपुर। राजधानी पुलिस लगातार अवैध रूप से नशीले पदार्थ के तस्करों पर कड़ाई से कार्यवाही कर रही है । रोजाना कार्यवाही के बावजूद नशीले पदार्थों के तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते बार-बार पुलिस छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा पर कार्यवाही के बावजूद अलग-अलग मार्गो से गांजे की खेप लाकर रायपुर राजधानी सहित प्रदेश के बाहर भी खपाते हैं ।
ऐसा ही एक मामला आज फिर रायपुर में सामने आया जहां विधानसभा पुलिस क्षेत्रांतर्गत शहीद पार्क के पास गांजा रख कर उसे ग्राहकों को बेच रही है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग से 7 किलो 100 ग्राम गांजा सहित उड़ीसा निवासी मुमताज बेगम नामक महिला को अपनी गिरफ्त में लिया । जबकि हुए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 72000 आंकी गई है ।
महिला आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया गया है, साथ ही महिला तस्कर को न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार महिला आरोपी — मुमताज बेगम पिता शेख शमशुददीन उम्र 30 वर्ष निवासी बेहरा शाही थाना ईटामाली जिला नयागढ उड़ीसा।