Thursday, March 20, 2025
Homeअपराधडेढ़ लाख से अधिक कीमत गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

डेढ़ लाख से अधिक कीमत गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव / रायपुर। लगातार राज्य शासन के आदेश और पुलिस की कठोर जांच पड़ताल से अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कड़ा होता जा रहा है और वह लगातार सलाखों के पीछे अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं , फिर भी वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार अवैध गांजे को उड़ीसा से लाकर राजधानी रायपुर के आसपास क्षेत्र में थोक ग्राहकों तक पहुंच भी रहे हैं । आज फिर रायपुर जिले के आरंग थाना में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां पुलिस को एक अंतरराज्यीय तस्कर पुलिस के शिकंजे में आ गया ।

मिली जानकारी अनुसार थाना आरंग नेशनल हाईवे मार्ग पर निसदा मोड़ पास एक व्यक्ति आरंग आकर थोक गांजा ग्राहक को सौंपने आया था , जिसे पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना पर आरोपी को मय गांजे के सहित अपने घेरे में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति मल्कानगिरी उड़ीसा का निवासी बताया है। आरोपी के पास रखें हुए बोरे से पुलिस ने 15 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त कर उसके खिलाफ आरंग थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध दर्ज कर लिया है ।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य, बेरोजगार साथियों को मिले रोजगार : सीएम भूपेश बघेल

गिरफ्तार आरोपी
सुकेश बरोई पिता निवासी पद्मागिरी एम.व्ही. 83 जदुगुडा थाना जिला मलखानगिरी उड़ीसा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?