Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़पूर्व मंत्री भगत के करीबीयों पर IT का शिकंजा कसा

पूर्व मंत्री भगत के करीबीयों पर IT का शिकंजा कसा

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। आज तड़के ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित उड़ीसा के सैंकड़ों आईटी विभाग के अधिकारियों ने पूर्व खाद्य विभाग के मंत्री अमरजीत भगत के विधायक कालोनी रायपुर, अंबिकापुर एवं उनके पैतृक गांव में एक साथ छापामार कार्यवाही शुरू की थी। IT विभाग ने उनके मंत्री पद के समय निकट रहने वाले अधिकारीयों ने कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी थी। साथ ही उनके पांच निकटवर्ती लोक सेवकों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने जांच कर रही है, इनमें सब इंस्पेक्टर रुपेश नारंग के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी है। इस बात की पुष्टि सरगुजा के ASP पुपलेष कुमार ने भी कर दी है।

इनके अलावा भगत के OSD अतुल शैठ्ठे, पर्सनल PA राजेश वर्मा, शिवपूजन और उनके कार चालक महेंद्र पासवान को भी आईटी ने जांच के दायरे में रखा है। खास बात यह रही कि जब IT विभाग ने दबिश दी तब शिवपूजन को छोड़कर बाकी तीनों अपने घर में नहीं मिले। आईटी ने तीनों लोगों को लापता बताया है। जानकारी अनुसार राजेश वर्मा का सरगुजा जिले के राजपुर गांव में है यहां पर भी IT अधिकारियों ने आज ही सुबह सुबह 06 बजे दबिश दी थी ।

यह भी पढ़ें :- उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा राजिम कॉरीडोर, केंद्र से मांगा सहयोग : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments