Tuesday, October 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयJasprit Bumrah ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, देखे ये स्पेशल वीडियो...

Jasprit Bumrah ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, देखे ये स्पेशल वीडियो…

नई दिल्ली : भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी जब वह आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। बुमराह ने अपना पिछला मुकाबला पिछले साल सितंबर में खेला था। शुक्रवार को बुमराह मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।

वही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने आयरलैंड पहुंचने के बाद नेट्स पर जमकर गेंदबाजी की। बुमराह ने इस दौरान पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी की। बुमराह लंबे समय के बाद दस सीरीज से कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें उनकी गेंदबाजी पर रहेंगी। इससे पहले उन्होंने अंतिम मैच 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में टी20 मैच खेला था। इसके बाद से ही पीठ की चोट और सर्जरी के कारण वह टीम से बाहर हो गये थे। ऐसे में उनकी गेंदबाजी को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रहीं थी जो गलत साबित हुईं।

Jasprit Bumrah ने अभ्यास के दौरान जबरदस्त फेंकीं बाउंसर

भारतीय टीम मंगलवार को आयरलैंड पहुंची और उसने बुधवार ही अभ्यास शुरू कर दिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनको ऐसे गेंदबाजी करते हुए देखना एशिया कप और एकदिवसीय विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।

यह भी पढ़ें :- Asia Cup 2023 : स्टार बल्लेबाज Virat Kohli एशिया कप के लिए जमकर बहा रहे पसीना, देखें तस्वीरें…

अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) के बाउंसरों से बल्लेबाज असहज दिखे। दांए हाथ के बल्लेबाज को नीचे झुक कर वह गेंद छोड़नी पड़ी। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबालों के लिए उनकी यार्कर खेलना कठिन हो रहा था। माना जा रहा है कि बुमराह की शानदार गेंदबाजी के पीछे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में किये अभ्यास की अहम भूमिका रही। उसी कारण वह पूरी ताकत से गेंदबाजी करने में सफल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments