रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ प्रचार के दौरान झूमा-झटकी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है| बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता इसे प्रायोजित हमला बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है| बता दें कि यह झूमा-झटकी तब हुई जब बृजमोहन बैजनाथपारा इलाके में चुनावी प्रचार के लिए गए हुए थे| इस घटना के बाद बृजमोहन समर्थकों में गुस्सा है| आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया है|
इस घेराव में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं| बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कांग्रेस को आरोपी बताया जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पर कोई हमला नहीं कर सकता उनसे तो खुद मोदी जी डरते हैं| जिसने नरेंद्र मोदी जैसे को टेबल के नीचे छुपाने पर मजबूर कर दिया था| उनको कोई कैसे धक्का दे सकता है| इसका मतलब यह है कि सेठ जी पिछड़ रहे हैं| लाख कोशिश करें कुछ नहीं होने वाला है|
अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आप चौधरी को बोला बड़ा आदमी बनाऊंगा इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तंज कसते हुए कहा कि बनाना है। तो बनाइए प्रिय है। उनके तो बनाएंगे । रमन सिंह अडानी के खास है। वो है। इसलिए करेंगे ताकि यह लोग आए तो छत्तीसगढ़ में अपने मित्र को उसका लाभ सुरक्षित कर पाए क्रोमोलॉजी को समझिएगा

