Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़400 मितानिनों की नौकरी खतरे में

400 मितानिनों की नौकरी खतरे में

रायपुर/ STAR NEWS| प्रदेश के शहरी मितानिन प्रशिक्षण, स्वस्थ पंचायत एवं एरिया समन्वय को चार माह से मानदेय नहीं मिल रहा है। लगभग 400 मितानिनों की नौकरी खतरे में है। चार माह पहले इस समस्या को लेकर मितानिनों ने स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की नौकरी थी। मंत्री ने मितानिनों को विश्वास दिलाया कि आपका मानदेय जल्द दिया जाएगा। साथ ही नौकरी पर भी रखा जाएगा। इसके लिए विभागीय मंत्री ने संबंधित अधिकारी को अनुशंसा करके भेज दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

बिरगांव निगम क्षेत्र की प्रभावित मितानिनों ने मामले को लेकर शनिवार को सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी को ज्ञापन दिया। मिता मितानिनों के साथ निगम के एमआईसी मेंबर इकराम अहमद भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रभावित मितानिनों में कई ऐसी हैं, जिनके यहाँ कोई कमाने वाला नहीं है। इससे परिवार की जिम्मेदारी उन्हें ही निभानी पड़ती है। इसके बाद भी अधिकारी नौकरी के मामले में गोलमोल जवाब देते हैं। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार छोटे कर्मचारियों की नौकरी छीनने पर तुली हुई है। कांग्रेस की सरकार ने इनका 2500 मानदेव किया था। अधिकारियों ने अगर समस्या का हल निकाला तो आचार बाद प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments