Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़धान खरीदी केंद्र में पत्रकार की पिटाई खरीदी केंद्र कर्मचारियों पर अपराध...

धान खरीदी केंद्र में पत्रकार की पिटाई खरीदी केंद्र कर्मचारियों पर अपराध दर्ज

अजय श्रीवास्तव /महासमुंद / रायपुर। अनेकों बार यह देखा गया है कि जब पत्रकारों द्वारा शासन योजनाओं के किसी विशेष स्थान पत्रकार उसकी खबर बनाने जाते हैं या अकेला पत्रकार जाता है तो वहां की किसी खामी को लेकर वहां के प्रमुख से बताया जाता है तो कुछ केन्द्र संचालक तुरन्त सुधारने की बात कहकर गलतियों को स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन कई बार पत्रकार , पत्रकारों से बातचीत में बहस हो भी जाती है।

लेकिन महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखण्ड के एक धान खरीदी केंद्र में मामला ऐसा भी सामने आया है जहां पर धान खरीदी केंद्र में कवरेज करने पहुंचे दैनिक भास्कर पत्रकार की खरीदी केंद्र प्रभारी ने अपने साथियों से मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में सराईपाली पुलिस ने पत्रकार की शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

दैनिक भास्कर के पत्रकार इमरान शेख ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 01 फ़रवरी की दोपहर को अपने दो साथियो नारायण सान एवं व अंकित भोई के साथ रिसेकेला धान उपार्जन केन्द्र द्वारा किसानों से अधिक धान तौले जाने की सूचना के कवरेज के लिए गये थें।

यह भी पढ़ें :- डीके शिव कुमार के बयान पर तुरंत कार्यवाही हो, राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप्पी तोड़े : किरण सिंहदेव

जानकारी लेने केन्द्र प्रभारी देवकुमार पटेल के बारे में पुछताछ कर रहा था कि धान उपार्जन केन्द्र के कर्मचारी टिकेन्द्र पटेल अपने 2-3 अन्य कर्मचारियो साथियो के साथ तुम लोग यहां क्यो आये हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली-गलौज जान सहित मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व लाठी से मारपीट की गई जिसमें मैं चोटिल हो गया हूं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments