Saturday, August 30, 2025
Homeराष्ट्रीयपेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को JSW ग्रुप गिफ्ट करेंगे...

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को JSW ग्रुप गिफ्ट करेंगे ये लग्जरी कार

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रत्येक भारतीय पदक विजेता को एमजी विंडसर कार उपहार में दी जाएगी। JSW ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एथलीट अपने “समर्पण और सफलता” के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।

खिलाड़ी अपने समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार
उनकी यह घोषणा मॉरिस गैरेज इंडिया द्वारा JSW ग्रुप के सहयोग से अपने नए सीयूवी एमजी विंडसर कार के आगमन की घोषणा के बाद आई। सज्जन जिंदल ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया के हर पेरिस ओलंपिक पदक विजेता को JSW एमजी इंडिया की ओर से एक बेहतरीन कार एमजी विंडसर उपहार में दी जाएगी। क्योंकि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं। उन्होंने एमजी विंडसर के बारे में मॉरिस गैरेज इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट को रिपोस्ट किया।

1924 में स्थापित यू.के. स्थित कंपनी एमजी ने बताया कि यह कार विंडसर कैसल की वास्तुकला से प्रेरित है। कंपनी ने कहा, “एमजी विंडसर शाही विरासत के प्रतीक और प्रतिष्ठित वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति विंडसर कैसल से प्रेरित यह सीयूवी बेहतरीन शिल्प कौशल का उदाहरण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments