रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक टिकट के लिए आवेदन भरने का आज अंतिम दिन था। रायपुर जिले के धरसीवां विधानसभा सीट से युवा नेता व आरंग जनपद पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने खरोरा ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन सौप कर अपनी दावेदारी प्रबल कर दिया है।
बता दे कि खिलेश देवांगन पढ़ाई के समय से ही समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं उन्होंने 2006 से ही सामाजिक कार्य से जुड़े कर NCC, NSS जैसे राष्ट्रीय संस्था से लेकर 2010में आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के लीडरशिप करते हुए। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव के सफल जिमेदारी निभाते हुए। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के युवा कांग्रेस प्रभारी बने। वही दूसरे राज्य महाराष्ट्र में बतौर समन्यव्यक का दायित्व सम्हाला।
बीजेपी सरकार कई बार गए जेल
जब राज्य में बीजेपी सरकार थी तब कई बार आंदोलन में जेल भी जाना पड़ा। वर्तमान में आरंग ब्लाक कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ आरंग जनपद पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होकर आम जनता के जन सेवक बनकर कार्य धरातल पर कर रहे हैं।