Tuesday, October 14, 2025
Homeअपराधपुलिस के "निजाद अभियान" के तहत् अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी...

पुलिस के “निजाद अभियान” के तहत् अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई।

अजय श्रीवास्तव /रायपुर — छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य सरकार की अनुशंसा पर एक विशेष अभियान चलाया गया है इस अभियान में प्रदेश भर के नागरिकों को नशे की हर चीज से निजात दिलाने के लिए निजाद अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अवैध रूप से मादक पदार्थ जैसे शराब, गांजा, अफीम, चरस, एमडी, चिट्टा के साथ ही अन्य नशीले पदार्थों की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने एवं बेचने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है पिछले एक माह में पुलिसने पूरे प्रदेश भर में सैकड़ो नशीले पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

इसके लिए वर्ष 2021 में छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत एंटी नारकोटिक सेल का गठन किया था। इसके सेल के गठन के बाद पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों कारोबार बहुत हद तक लगाम लगा रखी है। लेकिन आदतन अपराधी सलाखों के पीछे से जैसे ही खोल वातावरण में बाहर आते हैं फिर वह इसी काम में जुड़ जाते हैं शायद उन्हें न्यायालय और पुलिस भय जैसे खत्म हो गया है।फिर भी पुलिस अपनी निरंतर कार्यवाही करती रहती है किसी कड़ी में कल देर रात राजधानी रायपुर की सीमा पर स्थित थाना अभनपुर में एक अंतर्राजीय गांजा तस्कर को जांच के दौरान पकड़ा गया और उससे लाखों रुपए कीमत का एक किवंटल से अधिक अवैध गांजा पकड़ा गया।

जानकारी अनुसार थाना अभनपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि धमतरी से रायपुर मार्ग पर एक व्यक्ति कार के अंदर बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ को लेकर आ रहा है। पुलिस में सूचना के बाद मुख्य मार्ग पर बेरीकैटिंग कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया और कुछ ही देर में मुखबिर के बताए हुए वाहन क्रमांक CG07 M 3530 को रोका गया वहां के अंदर जांच करने पर पुलिस ने बोरी में भर के रखें गये गांजा को बरामद किया गया। गवाहों के समक्ष जब इस गांजे का वजन कराया गया तो इस गांजा का कुल वजन 110 किलो निकला। जिसकी बाजार में कुल कीमत लाखों रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने अवैध गांजा के साथ चार पहिया वाहन और आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसे आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

आरोपी — पंचायत निवासी मालपाड़ा थाना खपराखोल जिला बालंगीर ( ओडिसा )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments