Thursday, July 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़श्रम मंत्री ने तमनार में अन्नपूर्णा अन्न योजना का शुभारंभ किया

श्रम मंत्री ने तमनार में अन्नपूर्णा अन्न योजना का शुभारंभ किया

रायपुर । श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मंगलवार को शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 66 हज़ार 952 श्रमवीरों और उनके परिवारजनों के सीधे खाते में 48.82 करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए ऑनलाईन अंतरित की। इस दौरान देवांगन ने रायगढ़ जिले के तमनार में शहीद वीर नारायण सिंह अन्नपूर्णा अन्न योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया।

यह 27वां अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र है, जिसमें 5 रूपए में श्रमिकों को भरपेट गरम भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्रदेश के शेष 6 जिलों में भी यह योजना जल्द प्रारंभ की जा रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा अन्न योजना प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इसी की परिपालन में तमनार में इस योजना का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने डॉ. हरिसिंह गौर की पुण्यतिथि पर किया नमन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments