Thursday, August 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़शराब घोटाला मामला: चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, कोर्ट...

शराब घोटाला मामला: चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, कोर्ट ने 7 दिन में चालान पेश करने का आदेश दिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें विशेष अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने न्यायिक हिरासत की अवधि 18 अगस्त तक बढ़ा दी।

ईडी ने अदालत से दोबारा 14 दिनों की न्यायिक रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। साथ ही अदालत ने ईडी को निर्देशित किया है कि वह आगामी 7 दिनों के भीतर इस मामले में चालान प्रस्तुत करे।

गौरतलब है कि ईडी ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन के दिन भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया था। उन्हें पहली बार 22 जुलाई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। सोमवार को इस अवधि की समाप्ति पर उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से कोर्ट में पेश किया गया।

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments