रायपुर/STARNEWS। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देख जा रहा हैं| दोनों ही पार्टियों ने दिग्गजों के साथ-साथ नए चेहरों पर भी दांव लगाया है| आज लोकसभा चुनाव परिणाम में जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे| जीतने वाले प्रत्याशी जहां उम्मीदों और आशाओं की नई ऊंचाइयों को छुएंगे तो वहीं दूसरी ओर हारने वाले प्रत्याशियों के सामने गुमनामी के अंधेरे में गुम हो जाने का खतरा मंडराएगा | भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सरोज पांडेय, विजय बघेल और संतोष पांडेय पर फिर से भरोसा जताया है, इनके साथ दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल को पहली बार रायपुर लोकसभा सीट से मैदान पर उतारकरा है| इनके अलावा पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए चिंतामणि महाराज के अलावा राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, तोखन साहू, रूपकुमारी चौधरी, महेश कश्यप और भोजराज नाग को चुनाव मैदान में उतारा है दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक बार फिर से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है| उनके साथ उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी रहे डॉ. शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा को भी प्रत्याशी बनाया है|
इनके अलावा ज्योत्सना महंत, बिरेश ठाकुर, विकास उपाध्याय, राजेंद्र साहू, शशि सिंह, डॉ. मेनका देवी सिंह और देवेंद्र यादव को भी मैदान में उतारा है| बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश स्तर के कद्दावर नेता हैं. आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां से पिछली बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड 67,919 मतों के अंतर से पराजित किया. विधानसभा के भीतर और बाहर भी जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को पूरी शिद्दत से उठाने वाले बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा आलाकमान ने अबकी बार रायपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है|
बृजमोहन अग्रवाल के लिए हार-जीत का सवाल नहीं है, बल्कि जीत का अंतर कितना होगा, यह बड़ा सवाल है.सरोज पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल के बाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के किसी नेता की ज्यादा चर्चा है, तो वह विजय बघेल हैं. विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल से चुनाव हारने के बाद अब उन्हें फिर से दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है विजय बघेल ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को रिकार्ड 3,91,978 मतों के अंतर से पराजित किया था. विजय बघेल ने 8,49,374 मत हासिल किए थे|
वहीं प्रतिमा चंद्राकर को 4,57,396 मत मिले थे.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरी बार लोकसभा चुनाव में दांव आजमा रहे हैं. वर्तमान में राजनांदगांव सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी संतोष पांडेय के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. इसके पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से पाटन विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारकर कांग्रेस ने आश्चर्यचकित कर दिया था. जीतने की स्थिति में भविष्य को लेकर लोगों के मन में कौतुहल है, वहीं संतोष पांडेय के खिलाफ हारने से बनने के बाद की भी बनने वाली स्थिति की लोग चर्चा कर रहे हैं.