Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में राम भजन...

आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में राम भजन का पोस्टर का हुआ विमोचन

बैकुंठपुर /कोरिया। आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में राम भजन का पोस्टर विमोचन बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण प्रेमबाग में हुआ जिसमें बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। आपको बता दें कि आ रहे हैं राम देखो अब तो मेरे गांव में गीत सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड रायपुर के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा इसके निर्माता है । लखि सुंदरानी इस भजन के लेखक और गायक आयुष नामदेव हैं । इस गीत पर संगीत दिया है विनोद ने यह राम भजन राम जी पर आधारित है ।

सुंदरानी म्यूजिक वर्ल्ड रायपुर के यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा यह राम भजन

वर्तमान समय में चल रहे राम मयी वातावरण पर आधारित है या गीत अयोध्या राम मंदिर निर्माण की खुशी पर आयुष नामदेव ने गाया है । गीत 17 जनवरी 2023 को बैकुंठपुर के प्रेमाबाग शिवमंदिर प्रांगण में देवरहा बाबा सेवा समिति के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष नविता शिवहरे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने किया पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम में भारी संख्या में शहर के वरिष्ठ नागरिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने आयुष नामदेव को आने वाले गीत की शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री श्री साय से भारतीय गौ क्रांति मंच शाखा छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments