Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़मंत्री टंक राम वर्मा ने नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि की प्रदेश...

मंत्री टंक राम वर्मा ने नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेश वासियों को नव संवत्सर 2081 और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने इस अवसर पर मां दुर्गा से सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

मंत्री ने कहा है कि 9 अप्रैल से नव संवत्सर 2081 और चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। चैत्र नवरात्रि आदि शक्ति माँ दुर्गा की उपासना का महापर्व है। यह पर्व हमें नारीशक्ति के प्रति आदर और सम्मान प्रकट करने एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आमजनों की सेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने माँ अम्बे से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर सदैव बनी रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments