Tuesday, October 14, 2025
Homeअपराध50 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर...

50 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर दी गई सख्त समझाइश

रायपुर। अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों को क्राइम ब्रांच में बुलाकर कड़ी चेतावनी दी।

अपराधियों को दी गई सख्त हिदायत

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्वयं इन अपराधियों की परेड ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि वे किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में शामिल न हों। इसके साथ ही उन्होंने इन अपराधियों को सलाह दी कि वे अपने साथियों को भी अपराध छोड़ने और पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस ने निर्देश दिया कि:

  • ये अपराधी हर सप्ताह अपने संबंधित थानों में हाजिरी दें।
  • अपने क्षेत्र में किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
  • शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी की पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर गुंडा, डॉन, माफिया, गैंगस्टर जैसे नामों से अपनी पहचान बनाने वाले और हथियारों के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी गई। ऐसे अपराधियों के इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बने आईडी को साइबर सेल की मदद से डिलीट किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि इस तरह की गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो और अपराधी सोशल मीडिया का उपयोग किसी भी प्रकार की अपराधिक छवि बनाने के लिए न करें।

पुलिस टीम की मौजूदगी

इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय सहित क्राइम ब्रांच के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :- पद्मविभूषण तीजन बाई के इलाज में नहीं होगी कोई कमी, मुख्यमंत्री का निर्देश, स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात और दी आर्थिक सहायता

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments