अजय श्रीवास्तव/रायपुर। राजधानी रायपुर में अब लगता है कि पुलिस का भाई अपराधियों और निगरानीशुदा बदमाशों से दूर हो चुका है । लगातार पुलिस प्रशासन यह दावे करता है कि आपत्तिजनक वीडियो कोई वायरल ना करें अगर ऐसा करता पाया जाएगा तो उसे पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।
लेकिन आरोपी है कि सुधारने का नाम ही नहीं लेते राजधानी में फिर एक ऐसा ही आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से फैल रहा है जिसमें राजधानी रायपुर के कोतवाली, आजाद चौक और पुरानी बस्ती सहित अनेक थानों का निगरानी लिस्ट में शामिल मोहसिन का जन्मदिन मनाने के दौरान तलवार से केक काटा गया । मिली जानकारी अनुसार यह शुक्रवार रात आजाद चौक थाना क्षेत्र का है । जहां मोहसिन अपने अन्य साथियों के साथ देर रात सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काट रहा था ।
यह भी पढ़ें :- युवती का दैहिक शोषण, शादी से अब मुकरा, पुलिस केस दर्ज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है ,कि शहर के कई नामी-गिरामी चेहरे मोहसिन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं । यह सभी केक काटने के साथ आपत्तिजनक नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं जिससे शहर की आवो-हवा खराब होने की पूरी चांस है । अब देखा जाता है इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस किस तरह की कार्यवाही करती है