Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधनौ किलो से अधिक गांजा के साथ उड़ीसा का तस्कर गिरफ्तार

नौ किलो से अधिक गांजा के साथ उड़ीसा का तस्कर गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव।/रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन (चिट्टा) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए।

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार  कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर आज सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

राजधानी रायपुर पुलिस को लगातार मुखबिर की जानकारी से गांजा तस्करों को दबोचने में सफलता प्राप्त हो रही है। एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने लगभग 10 लाख रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजे को आरोपीयों सहित बरामद करने में सफलता मिली है। इस कार्यवाही में लगातार नये बस स्टैंड क्षेत्र में ही अवैध गांजें के दूसरे प्रदेशों के तस्करों को गिरफतार किया गया है।

यह भी पढ़ें :- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर IT का छापा

लेकिन कल देर रात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन की पार्किंग स्थल पर उड़ीसा के उस तस्कर को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वो उड़ीसा से गांजा लेकर यहां किसी को बेचने वाला था, लेकिन ग्राहक के आने के पहले ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के वैंग से 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया, बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 93 हजार रुपए कीमत आंकी गई है। गुढियारी थाने में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20(ख) का अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
चैतन्य सबर पता- ग्राम पंडीगांव थाना जयपटना तहसील कलमपुर जिला कालाहाण्डी ( उडिसा )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments