Wednesday, October 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है – ताम्रध्वज साहू

हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है – ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्रियान्वित जनहितैषी योजनाएं से लोगों के जीवन में आ रहे हैं सकारात्मक परिवर्तन – ताम्रध्वज साहूमुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़' गढ़ने की ओर सतत अग्रसर है – ताम्रध्वज साहू

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद जिले के हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 71.08 करोड़ रूपए की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत के 91 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बनने वाले महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।

इस अवसर पर उन्होंने न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।

इस अवसर पर महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा सो किया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सुराजी गांव योजना के अंतर्गत नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ मिलेट मिशन, स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम शालाएं, हाट-बाजार क्लीनिक, रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त दवा उपलब्ध कराने की श्री धन्वन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग, इत्यादि से राज्य की बड़ी आबादी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के यशस्वी नेतृत्व में इन पौने पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की आम जनता, कृषक, मजदूर, महिला, वृद्ध, कर्मचारी, व्यवसायी, एसटी, एससी, ओबीसी सहित सभी वर्गों के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाकर उनके विकास में विशेष ध्यान दिया है।

यह भी पढ़े :- भूपेश का चेहरा दिखाने से डर रही है कांग्रेस- ठोकने 

प्रभारी मंत्री साहू ने कहा कि निश्चित ही इन पौने पांच वर्षों में लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश वासियों का जीवनस्तर ऊंचा उठा है और भूपेश सरकार के प्रति आम लोगों का भरोसा बढ़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य की जनहितैषी योजनाओं के साथ हमारी सरकार ‘न्याय’ का एक नया अध्याय लिख रही है और ‘नवा छत्तीसगढ़’ गढ़ने की ओर सतत अग्रसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments