रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में 25 अगस्त को भूमि सीमांकन के दौरान पटवारी और राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटना हुई। रिम्स अस्पताल के निकट भूमि मापने और सीमांकन का काम करने गए राजस्वकर्मियों के साथ यह विवाद हुआ।
पटवारी अंजन मिश्रा की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने सरपंच डिकेश बैस, मोनू बैस, गोपाल धीवर सहित कुछ अन्य ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि यह सीमांकन कार्य राजस्व न्यायालय के निर्देश पर किया जा रहा था। वर्तमान में पुलिस घटनास्थल की गहन जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों की स्पष्टता सुनिश्चित की जा सके और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
इस मामले में आरोपी बनाए गए गोपाल धीवर और उनकी पत्नी का कहना है कि वे पूर्व मंत्री के खास हैं।