Thursday, July 3, 2025
Homeराजनीतिपीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए, कहा...

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए, कहा – क्या यह सुशासन है, या जंगल राज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर केस सामने आने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। दोहरे हत्याकांड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे हैं क्या यह सुशासन है, या जंगल राज है। कहीं अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार तो नहीं कर रही है। आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा में जगदलपुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। 5 दिन के अंदर में जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। मेन रोड से लगे घर में आरोपी घुसते हैं, और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते है। दो लोगों की स्पॉट डेट हो जाती है, और एक अस्पताल में भर्ती है।जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें :- 40 फीट गहरे कुएं में मिला महिला का शव, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments