बलरामपुर / रायपुर। कई बार युवतियां अपने काम से किसी भी कार्यालय में जाती हैं और अपने कार्य को जल्द पूरा करने के लिए किसी भी शासकीय अधिकारी से बड़े विनम्रता से बात करती हैं और अपने मोबाइल नंबर उन्हें उपलब्ध करा देती हैं जिसका काम करने वाले गलत उपयोग उठा लेते हैं ।
ऐसा ही एक मामला बलरामपुर में पुलिस ने दर्ज किया है , जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पर तहसील कार्यालय में आयी एक युवती से तहसील पदस्थ एक बाबू ने शादी का झांसा देकर युवती से अवैध संबंध बनाकर पिछले 6 सालों से दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। जब युवती शादी करने को कहती तो वह किसी न किसी बहाने बात को टाल जाता था। शादी के लिए युवती के परिजनों ने भी आरोपी बाबू से इस संबंध में बात करने पर 20अगस्त को उसने युवती के घर जाकर उसे व उसके परिजनों को धमकी भी दी कि जो करना है कर लो, शादी नहीं करूंगा। युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। युवती ने बताया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी उसे कई बार अंबिकापुर की होटल में ले जाकर लगातार बलात्कार करता था ।
यह भी पढ़ें :- धर्म गुरुओं को राजनीति में आने की क्या आवश्यकता- मंत्री शिव डहरिया
आरोपी बाबू 30 वर्षीय अंजू अनुप कुमार एक्का के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। इधर आरोपी को जब पता चला कि उसके खिलाफ अपराध दर्ज हो गया है तो वह शासकीय आवास छोडक़र भी फरार हो गया।