Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़ढेबर पर शिकायतों का ढेर

ढेबर पर शिकायतों का ढेर

रायपुर/ STARNEWS| छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई कथित दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में उनके उपर ED ने छापामार कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजे गए अनवर ढे़बर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी कि अब प्रदेश सरकार की दो जांच एजेंसियों ACB – EOW ने भी इसी शराब घोटाले में सरकार बदलने के बाद एक नयी FIR दर्ज कर उनसे पूछताछ करने अनवर को न्यायालय में अर्जी दाखिल कर अपनी हिरासत में लिया गया था।

जानकारी अनुसार कल देर रात पिता से मिलने पहुंचे बेटे शोयेब ढे़बर को भी शराब घोटाले मामले EOW ने हिरासत में ले लेने की सूचना है। जानकारी यह मिली है कि अनवर के बेटे शोयेब एवं वकील ने शराब घोटाले के गवाह के साथ EOW, ACB कार्यालय GE रोड के पास रोककर उसे धमकी दी गई है जिसपर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शोयेब एवं वकील के उपर 294,506,341 एवं 384 का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पिता अनवर ढे़बर के उपर शहर के पुरानीबस्ती पुलिस थाने में अनवर, सोहेल निखिल एवं पापा नाम से FIR दाखिल की गई है। शिकायतकर्ता इरफान मेगजीन ने चारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने धारा 109,380,454 एवं 34 का मामला दर्ज किया है। अब अनवर और शोएब के ऊपर अलग-अलग थानों में दर्ज शिकायतों को भी पुरानी विवेचना में लिखी गई धाराओं के साथ इन्हें भी शामिल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments