Sunday, August 31, 2025
Homeराष्ट्रीयपीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने देशवासियों को दीं आषाढ़ी एकादशी की...

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने देशवासियों को दीं आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे और हमें आनंद और समृद्धि से भरा समाज बनाने के लिए प्रेरित करे। यह अवसर हम सभी में भक्ति, विनम्रता और करुणा की भावना भी जगाए। यह हमें मेहनत से सबसे गरीब लोगों की सेवा करने के लिए भी प्रेरित करे।”

अमित शाह ने भी आज सुबह देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर कहा, “सभी को आषाढ़ी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ। विठुमौली की पूजा के लिए प्रसिद्ध इस मंगल दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। श्री विट्ठल और रखुमाई हम सभी को सुख, समृद्धि और प्रगति का आशीर्वाद दें।”

यह भी पढ़ें :- बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों के साथ मनाया हलवा समारोह… जानिए क्या हैं हलवा समारोह ?

उल्लेखनीय है कि सनातन हिंदू आर्य वैदिक परंपरा में एकादशी व्रत का महत्वपूर्ण स्थान है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है। कहीं-कहीं इस तिथि को ‘पद्मनाभा’ भी कहते हैं। सूर्य के मिथुन राशि में आने पर ये एकादशी आती है। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ माना जाता है। इस दिन से भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में शयन करते हैं और फिर लगभग चार माह बाद तुला राशि में सूर्य के जाने पर उन्हें उठाया जाता है। उस दिन को देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments