Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीतिपीएम मोदी का रांची में हुआ मेगा रोड-शो... भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ...

पीएम मोदी का रांची में हुआ मेगा रोड-शो… भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देने की अपील

रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शुक्रवार शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रांची एयरपोर्ट पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक पीएम मोदी ने रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट देने की अपील की। इस रोड शो में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ ही महिलाएं भी शामिल हुईं।

यहां रांची एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे थे, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार भी नजर आए। पीएम मोदी ने रातू रोड चौराहे तक रोड शो करने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम किया।

यह भी पढ़ें :- राहुल गांधी पर तंज से भड़के कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, कहा – ओछी बातें कर रहे प्रधानमंत्री…

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान फूलों की बारिश का नजारा देखने लायक था। वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक मोदी-मोदी के नारे से आसमान गूंजायमान रहा। पीएम मोदी का काफिला जैसे ही मारवाड़ी भवन के समीप पहुंचा तो एक भव्य नजारा सामने था। मारवाड़ी भवन में जोरदार तरीके से फूलों की बारिश की गई, जिससे पीएम मोदी का वाहन फूलों से ढंक गया। यह खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?