Saturday, August 30, 2025
Homeराजनीतिबिहार के गया में गरजे पीएम मोदी, कहा - आरजेडी और कांग्रेस...

बिहार के गया में गरजे पीएम मोदी, कहा – आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ…

बिहार /गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे हुए हैं। गया में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने विपक्ष का निशाने पर लिया और कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा, जबकि पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन तो एनडीए ने दिया है। इस रैली के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी पूर्णिया में भी विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।

पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया : पीएम मोदी
पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया : पीएम मोदी

पीएम मोदी जैसे ही गया में बनाए गए मंच पर पहुंचे वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गमछा देकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद जैसे ही अश्विनी चौबे स्वागत करने आगे आए तो पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और फिर उन्हें अपने पास बिठाकर बात कुछ बातचीत भी की।

पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा वैसे ही लोग उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे। लोगों के उत्साह को देख पीएम मोदी कुछ देर रुके और फिर कहा कि यह ऊर्जा 5 जून के लिए भी बचाकर रखें। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा, ‘आरजेडी और कांग्रेस ने अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा, जबकि पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन एनडीए ने दिया है।

उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड फिक्स हो गया है। गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे, यह मोदी की गारंटी है। आगे उन्होंने कहा कि 70 साल से ज्यादा के लोगों को मुफ्त इलाज भी मोदी की गारंटी है। किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रखी जाएगी यह मोदी की गारंटी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में विकास का रोडमैप है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो महिला स्वयं सहायता समूहों को 150 करोड़ रुपये से भी कम की मदद दी जाती थी। एनडीए सरकार ने 10 साल में इन्हीं महिला समूहों को 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। इन सालों में देश में ऐसी क्रांति आई है, जिसकी उतनी चर्चा नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह क्रांति देश के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लाई गई है। पिछले 10 सालों में 10 करोड़ महिलाएं एसएचजीएस से जुड़ी हैं। यहां बिहार में ही सवा करोड़ बहनें इन समूहों से जुड़ी हैं।’ उन्होंने कहा, कि अब अगले 5 वर्षों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो चुका है। गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के मकान बनाए जाएंगे। यह मोदी की गारंटी है। गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा, 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा और किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी, यह सभी मोदी की गारंटी है।

25 करोड़ को गरीबी से बाहर निकाला
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि ’25 करोड़ देशवासियों को आपके इस सेवक ने ही गरीबी से बाहर निकाला है। कांग्रेस और उनके साथियों ने तो दशकों तक गरीबों को रोटी, मकान के सपने दिखाए थे, जबकि 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर एनडीए सरकार ने दिए। उन्होंने कहा, कि मोदी को देश के संविधान ने यह पद दिया है। डॉ. राजेंद्र बाबू और बाबा साहेब आंबेडकर का दिया हुआ यह संविधान यदि न होता, तो कभी भी ऐसे पिछड़े परिवार में पैदा हुआ गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री नहीं बन पाता।

यह भी पढ़ें :- प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कसा तंज, बोले – कांग्रेस वालों ने जनता के पैसों से गुलाब के फूल बिछाए थे…

रामलला को याद कर गठबंधन पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रामनवमी का जिक्र करते हुए रामलला को याद किया और कहा कि कल रामनवमी का पावन पर्व है। सूर्य की किरणें कल अयोध्या में रामलला के मस्तक का विशेष अभिषेक करेंगी। लेकिन, घमंडिया गठबंधन के लोगों को तो राम मंदिर से भी परेशानी है। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कभी भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे, आज वो राम मंदिर पर कैसी-कैसी बातें बोल रहे हैं।

चारा चोरी कह लालू को दिखाया आईना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में बिहार के चारा घोटाले को भी रेखांकित किया और सीधे लालू व उनकी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कि बिहार की बर्बादी के लिए सबसे बड़ी गुनहगार आरजेडी है। चारा चोरी की गुनहगार आरजेडी है। उन्होंने कहा कि बिहार को आरजेडी ने महज दो ही चीजें दी हैं, एक जंगलराज और दूसरा भ्रष्टाचार।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments