Tuesday, October 14, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर पर जताया दुख

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे एक राजनीतिक दिग्गज थे, जिन्होंने राज्य की प्रतिबद्धता के साथ सेवा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से दुखी हूं। वे एक राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने राज्य की प्रतिबद्धता के साथ सेवा की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।”

यह भी पढ़ें :- बांग्लादेश हिंसा… अवैध घुसपैठ रोकने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने हस्तक्षेप की मांग

बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को 80 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। डॉक्टरों के मुताबिक, वे पिछले लंबे समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी और वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे।उन्होंने 2015 में ही सीपीआई (एम) पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति के पद से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में केंद्रीय सचिवालय से जुड़ गए। वे काफी लंबे समय तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments